Jabalpur News: हनुमानताल का साहिल बगदरी फाॅल में बहा, सोमवार को फिर होगी तलाश
Jabalpur News: Hanumantal's shore got washed away in Bagdari Fall, search will be done again on Monday

आर्य समय संवाददाता जबलपुर। हनुमानताल से दोस्तों के साथ जबलपुर से पाटन के बगदरी वॉटरफॉल पहुंचा 19 वर्षीय युवक पानी के तेज बहाव में बह गया। पानी में युवक के डूबने की सूचना मिलते ही पाटन थाना पुलिस, एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची और उसकी तलाश शुरू कर दी। लेकिन अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोकना पड़ा। सोमवार को फिर से एसडीआरएफ फाॅल में बहे युवक की तलाश करेगी।
जानकारी के मुताबिक हनुमानताल निवासी साहिल केवट नामक युवक रविवार को पाटन के बगदरी फाॅल पिकनिक बनाने आया था।साहिल प्राइवेट जॉब करता है। रविवार को छुट्टी होने के कारण वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए दोपहर को बाइक से बगदरी वॉटरफॉल पहुंचा था।
काफी देर तक इधर-उधर घूमने के बाद सभी दोस्त नहाने के लिए फॉल पर उतर गए। इसी दौरान नहाते हुए साहिल गहरे पानी में जाकर बहने लगा। दोस्त उससे दूर थे, जिसके चलते देखते ही देखते वह गहरे पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद दोस्तों ने मदद के लिए शोर मचाया तो वहां पर रहने वाले ग्रामीणों ने तुरंत पाटन थाना पुलिस को सूचना दी।
वहीं साहिल के साथ आए दोस्तों ने उसके परिजन को फोन कर घटना की जानकारी दी। शाम 7 बजे तक परिवार वाले जबलपुर से बगदरी फॉल पहुंचे और उन्होंने भी तलाश की, पर कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस के मुताबिक, रविवार को रात ज्यादा हो जाने के चलते सोमवार को फिर से साहिल को तलाश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि अगस्त 2014 में भी इसी बगदरी फॉल में बड़ा हादसा हुआ था। जबलपुर से आए 12 लोग पानी में बह गए और उनकी मौत हो गई थी।